T20 World Cup India v Pakistan: मैदान के बाहर की कुछ अनसुनी कहानियाँ
BBC
एक पत्रकार के लिए भारत पाकिस्तान के मैच को कवर करना आसान नहीं है, लेकिन इस दौरान ऐसे कई लम्हे आते हैं, जो उसकी ज़िंदगी का हिस्सा बन जाते हैं.
पाकिस्तान-भारत क्रिकेट मैच का आकर्षण मुझे पहली बार तब महसूस हुआ जब मैंने अपने स्कूली दोस्तों के साथ नेशनल स्टेडियम कराची के सामान्य स्टैंड में बैठ कर दोनों देशों के बीच टेस्ट मुक़ाबला देखा था.
मैंने जावेद मियांदार और आसिफ़ इक़बाल को तेज़ी से रन बटोरते देखा.
इसके बाद इमरान ख़ान को नेशनल स्टेडियम कराची में मैंने भारतीय बल्लेबाज़ों को समटते देखा. उन्होंने आठ विकेट चटकाए थे. मैं दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुक़ाबले की गर्मी को महसूस कर सकता था.
मुझे उस समय अंदाज़ा नहीं था कि पाकिस्तान भारत क्रिकेट का रोमांच मेरे जीवन का हिस्सा बन जाएगा. जिन पलों का आनंद मैं क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर ले रहा था, उन पलों को मुझे पत्रकार के तौर पर देखना होगा और उसके बारे में दुनिया को बताना होगा, ये ख़याल मेरे दिमाग में नहीं आया था.
खेल पत्रकारिता के चार दशकों के सफ़र में मैंने भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैचों की कवरेज की है, जिसमें पेशेवर आवश्यकताओं को पूरा करने का दबाव अन्य आयोजनों से अधिक होता है, हालांकि इस दौरान दो पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच क्रिकेट के यादगार पलों का हिस्सा बनने की खुशी भी होती है.