T20 World Cup 2021 का आय़ोजन भारत में नहीं होगा, BCCI ने ICC को भेजा अपना फैसला
NDTV India
T20 World Cup 2021: भारत में अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021 ) का आयोजन यूएई (UAE) और ओमान में करने की तैयारी हो रही है क्योंकि देश में कोविड-19 (COVID-19) की मुश्किल स्थिति के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आंतरिक रूप से आईसीसी (ICC) को इसकी तैयारी शुरू करने की सूचना दे दी है.
T20 World Cup 2021: भारत में अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021 ) का आयोजन यूएई (UAE) और ओमान में करने की तैयारी हो रही है क्योंकि देश में कोविड-19 (COVID-19) की मुश्किल स्थिति के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आंतरिक रूप से आईसीसी (ICC) को इसकी तैयारी शुरू करने की सूचना दे दी है. इस टूर्नामेंट के लिए यूएई हमेशा पहला विकल्प था, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने विश्व कप के लिए अबू धाबी, दुबई और शारजाह के साथ ओमान की राजधानी मस्कट को चौथे स्थल के रूप में जोड़ा गया है. आईसीसी (ICC) में इस घटनाक्रम से अवगत बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘ हां, बीसीसीआई ने आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान औपचारिक रूप से अंतिम निर्णय लेने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन आंतरिक रूप से उन्होंने कहा है कि वे मेजबानी के अधिकार रखना चाहेंगे और टूर्नामेंट के संयुक्त अरब अमीरात तथा ओमान में आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं होगी.'More Related News