T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बोले- भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं, विराट जल्द टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे
ABP News
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का कप्तानी छोड़ने के फैसले और फिर टीम इंडिया के सेमीफाइनल में न पहुंचने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर सवाल उठ रहे हैं.
T20 World Cup: विराट कोहली का टी-20 क्रिकेट की कप्तानी से हटने का फैसला यह बताता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है. यह बात पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कही है. विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वे वर्ल्ड कप के बाद टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान पद से भी हट चुके हैं.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उनके इन फैसलों पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'जब एक सफल कप्तान यह कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो समझ लीजिए कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है. मैं इस वक्त भारतीय ड्रेसिंग रूम में 2 ग्रुप देख रहा हूं- एक मुंबई, दूसरा दिल्ली.' मुश्ताक ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि कोहली जल्द ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि वे IPL खेलना जारी रख सकते हैं.