T20 World Cup टीम से कट सकता है Shikhar Dhawan का पत्ता, श्रीलंका दौरा साबिक होगा अहम
Zee News
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए आने वाला श्रीलंकाई दौरा बहुत अहम साबित होगा. इस दौरे के लिए धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है.
नई दिल्ली: जहां एक तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए एकदम तैयार है, वहीं दूसरी ओर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में एक युवा टीम श्रीलंका दौरे पर भी गई हुई है. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए श्रीलंकाई दौरा बहुत ज्यादा अहम है. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए टी20 विश्व कप को देखते हुए काफी अहम है. लक्ष्मण ने कहा, 'मुझे लगता है कि सीमित ओवर के क्रिकेट में प्रदर्शन करने का फल धवन को मिलना चाहिए. वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन धवन को टी20 विश्व को देखते हुए इस अवसर का फायदा उठाना होगा.'More Related News