T20 WC Ind vs Pak: 69 साल पुराना है भारत-पाकिस्तान मैचों का इतिहास, तीनों फॉर्मेट के पहले मैच में मिली है पाक टीम को हार
ABP News
India vs Pakistan: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की तनातनी का इतिहास 69 साल पुराना है. साल 1952 में दोनों देशों के बीच सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में आमना-सामना हुआ था.
T20 World Cup, India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. टी20 फॉर्मेट में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच की जंग सबसे नई है इसलिए सबके दिलोंदिमाग में ताजा भी होगी. हालांकि क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों की तनातनी का इतिहास 69 साल पुराना है. साल 1952 में दोनों देशों के बीच सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में आमना-सामना हुआ था. इसके बाद भारत-पाक के बीच पहला वनडे 1978 में और पहला टी20 मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ही खेला गया था. खास बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच इन सभी फॉर्मेट का पहला मुकाबला भारत ने ही जीता है. यानी की पाकिस्तान पर भारत के दबदबे की शुरुआत आज से 69 साल पहले 1952 में ही शुरू हो गई थी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी आज तक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम आज एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार नजर आ रही है. आइए जानते हैं क्रिकेट के हर फ़ॉर्मैट में भारत और पाकिस्तान की टीम कब कब आमने सामने आई है और इन मैच के नतीजों के बारे में.
16-18 अक्टूबर 1952- पहला टेस्ट मैच, नतीजा- भारत इनिंग्स और 70 रन से जीता