Syria Drone Attack: सीरिया में अलकायदा के वरिष्ठ नेता अब्दुल हामिद अल-मातर की मौत, अमेरिका ने हवाई हमले में किया ढेर
ABP News
US Killed Top Al-Qaeda Leader in Syria: अमेरिका ने सीरिया में अल कायदा के बड़े लीडर को मार गिराने का दावा किया है. पेंटागन के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम सीरिया में MQ-9 ड्रोन के जरिए हमला किया गया.
US Killed Top Al-Qaeda Leader in Syria: सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के प्रवक्ता मेजर जॉन रिग्सबी (John Rigsbee) ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए हवाई हमले (Air Strike) में अलकायदा के वरिष्ठ नेता अब्दुल हामिद अल-मातर (Abdul Hamid al-Matar) की मौत हो गई है. रिग्सबी ने कहा कि अमेरिका ने इस हवाई हमले में एमक्यू-9 विमान का इस्तेमाल किया था. हालांकि हमले में अभी तक किसी नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
रिग्सबी ने अपने बयान में कहा, "अमेरिका और इसके पार्टनरों के लिए अलकायदा लगातार खतरा बना हुआ है. अलकायदा सीरिया का इस्तेमाल बाहरी सहयोगियों के साथ कोऑर्डिनेट करने और बाहरी अभियानों की योजना बनाने के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में करता है. अलकायदा सीरिया को सीरिया, इराक और उससे आगे तक पहुंचने वाले खतरों के लिए एक आधार के रूप में भी उपयोग करता है."