Supaul में शराब पीते दिखा सर्किल इसंपेक्टर, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL
Zee News
Bihar Samachar: बिहार में जहां स्कूल में शराब मामले बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार राय के नाम पर विपक्ष रोज हंगामा कर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि राज्य में शराबबंदी कानून का मजाक बनया जा रहा है और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आम लोगों को परेशान किया जाता है.
Supaul: बिहार के स्कूल में शराब बरामदगी में मामले में नीतीश सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार राय का नाम आने के बाद से बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. सत्तापक्ष और विपक्ष पक्ष आमने-सामने है. मंत्री की बर्खास्ती की मांग को लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है. इसी बीच सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के सर्किल इंस्पेक्टर ( Circle Inspector) का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने पर सरकार के शराब बंदी कानून पर सवाल खड़ा हो रहा है. साथ ही, वायरल वीडियो में प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर सह राजस्व कर्मचारी अपने आवास पर कुछ लोगों के साथ विदेशी शराब के साथ सिगरेट पी रहे हैं वहीं, शराब पीते वीडियो वायरल मामले में आरोपी CI दशरथ मरैया ने कहा कि यह पुराना वीडियो है. जबकि राघोपुर प्रखंड की अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी से बिहार में शराब बंदी और उनके कार्यालय में तैनात प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर सह राजस्व कर्मी द्वारा शराब पीते वीडियो वायरल पर पूछा गया तो उन्होंने बताया गया कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.More Related News