Sunil Dutt Birthday: रेडियो के मशहूर एनाउंसर से सुनील दत्त कैसे बने बॉलीवुड के 'डैशिंग डकैत'
NDTV India
Sunil Dutt Birthday Special: सुनील दत्त का जन्म खुर्दी नाम के एक छोटे से गांव में हुआ, जो अब पाकिस्तान के पंजाब में है. बंटवारे के दौरान हिंदुस्तान में आए सुनील दत्त का रूपहले परदे पर डैशिंग डकैत बनने का सफर आसान नहीं था.
सुनील दत्त का नाम जेहन में आते ही कभी ‘पड़ोसन' के ‘भोला' का चेहरा सामने आता है तो कभी ‘मुन्नाभाई' के संजीदा और सख्त पिता का. लेकिन सुनील दत्त ने सबसे ज्यादा बार परदे पर किसी किरदार को जीवंत किया था तो वह था डकैत का किरदार. सुनील दत्त ने करीब 20 फिल्मों में डकैत की भूमिका निभाई थी. डाकू की भूमिका में सुनील दत्त काफी रौबदार व प्रभावी दिखाई देते थे. दर्शकों ने उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया.More Related News