Sundar Pichai Interview: जब भारत के लिए Google के CEO सुंदर पिचाई की आंखों में आ गए आंसू! बताई भावुक होने की वजह
Zee News
Sundar Pichai Interview: एक इंटरव्यू में सुंदर ने खुद खुलासा करते हुए कहा कि वो भले ही अब अमेरिकी नागरिक हैं लेकिन उनका दिल भारत में बसता है. देखें इंटरव्यू में और क्या कहा सुंदर पिचाई ने .
नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Tech giants) के शक्तिशाली सीईओ (Powerful CEO) में से एक सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) भी भावुक होते दिखे. कोरोना काल में भारत के हालातों को देख कर सुंदर पिचाई की आंखें नम हो गई. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इसका खुलासा करते हुए कहा कि जो कुछ हुआ उससे हम सब निराश हुए, अपनों को करीब से खोने का दर्द महसूस किया. हर किसी की आंखें आंसुओं से भरी थीं. उस वक्त सुंदर पिचाई भी खुद को रोक नहीं पाएं और भावुक हो गए. कोविड -19 महामारी (Covid 19 pandemic) ने पिछले डेढ़ सालों में दुनिया भर के 40 लाख से अधिक लोगों को मौत में मुंह में डाल दिया. इसने दुनिया के हर कोने को प्रभावित किया है. बड़े से बड़े अमीर भी इस वायरस के सामने बेबस दिखे. Google और अल्फाबेट के सीईओ, सुंदर पिचाई को भी महामारी ने भावनात्मक रूप से काफी प्रभावित किया है. बीबीसी को दिये इंटरव्यू में पिचाई ने फ्री और ओपन इंटरनेट के लिए खतरे समेत AI को लेकर बातें की. इस दौरान उन्होंने भारत के प्रति अपने प्रेम और सम्मान की बात भी कही.More Related News