Summer Recipe: गर्मियों के सीजन में घर बनाएं मैंगो श्रीखंड, ये है इसकी आसान रेसिपी
ABP News
Mango Shrikhand Recipe: इससे खाने से आपको गर्मी भी कम लगती है और इसके साथ ही पाचन तंत्र भी बेहतर रहता है. यह एक स्वीट डिश (Dessert) है जिसे आप खाना खाने के बाद खा सकते हैं.
Mango Shrikhand Easy Recipe: अप्रैल की महीना खत्म होने वाला है और मई का महीना शुरू हेने वाला है. भारत के लगभग सभी इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग खुद को ठंडा रखने के कई तरह की ठंडी चीजों का सेवन करते हैं.मई का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में इस महीने में मार्केट में आम आ जाते हैं. ऐसे में मैंगो के इस सीजन में आप मैंगो श्रीखंड बना सकते हैं. मैंगो श्रीखंड (Mango Shrikhand) गर्मियों के मौसम के लिए एक शानदार रेसिपी है.
इससे खाने से आपको गर्मी भी कम लगती है और इसके साथ ही पाचन तंत्र भी बेहतर रहता है. यह एक स्वीट डिश (Dessert) है जिसे आप खाना खाने के बाद खा सकते हैं. तो चलिए हम आपको मैंगो श्रीखंड बनाने की रेसिपी (Mango Shrikhand Recipe) के बारे में बताते हैं-