Sufi Islamic Board के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दावा, देश के 10 राज्यों में संचालित हो रही हैं आतंकी गतिविधियां
ABP News
Sufi Islamic Board: सूफी इस्लामिक बोर्ड (Sufi Islamic Board) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी हसन कौसर मजीदी का कहना है कि देश के 10 राज्यों में आतंकी गतिविधियां (Terrorist Activities) संचालित हो रही हैं.
Kanpur Sufi Islamic Board: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में सूफी इस्लामिक बोर्ड (Sufi Islamic Board) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बड़ा खुलासा किया है. प्रवक्ता ने भारतीय मोबाइल नंबर्स के पाकिस्तानी दहशतगर्दों (Pakistani Terrorists) के वाट्सएप ग्रुप्स (whatsapp) में जुड़े होने का दावा किया है और इस मामले को लेकर कानपुर दक्षिण डीसीपी रवीना त्यागी (Raveena Tyagi) से शिकायत की है. कश्मीर को तोड़ने की साजिश सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी हसन कौसर मजीदी (Sufi Hasan Kausar Majidi) ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी मुल्ला आसिफ असरफ जलाली जो कि बरेलवी पंथ से जुड़ा हुआ है वो देश के 10 राज्यों में आतंकी गतिविधियों (Terrorist Activities) को संचालित कर रहा है. ये आतंकी संगठन (Terrorist Organization) भारत (India) के लिए दुष्प्रचार और कश्मीर को तोड़ने के लिए काम कर रहा है.More Related News