Stock Market Crash: इन 5 शेयरों की वजह से शेयर बाजार में कोहराम, झटके में निवेशकों के 4 लाख करोड़ स्वाहा
AajTak
शेयर बाजार (Stock Market) में आज हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट के कारण सेंसेक्स दिन के हाई लेवल से 1400 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट आई.
शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद शेयर बाजार (Stock Market U-Turn) ने अचानक से यू-टर्न ले लिया. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. इंट्राडे के दौरान Sensex 1,100 अंक टूट गया तो वहीं दिन के हाई लेवल से यह 1467 अंक तक टूट चुका था. गौरतलब है कि Nifty ने आज अपना ऑल टाइम हाई लेवल 22,794 टच किया था, जहां से यह 440 अंक तक नीचे आ चुका था.
सप्ताह के आखिरी दिन का कारोबार बंद होने तक निफ्टी 172 अंक टूटकर 22,475 पर था, जबकि इसके दिन का निचला स्तर 22,348 रहा. वहीं सेंसेक्स 732 अंक गिरकर 73,878 पर था. इसके दिन का निचला स्तर 73,467 रहा. वहीं बैंक निफ्टी 300 अंक से ज्यादा टूटकर 48,923 लेवल पर बंद हुआ. बीएसई के टॉप 30 में से 24 शेयरों में तगड़ी गिरावट आई. बजाज फाइनेंस के स्टॉक में 2 फीसदी की तेजी रही. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट एलटी में 2.74 फीसदी की आई है.
इन पांच शेयरों ने गिरा दिया बाजार? शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट की वजह हैवीवेट शेयरों में भारी मुनाफावसूली माना जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share) आज 3.50 प्रतिशत टूटकर 2843 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. वहीं HDFC Bank के स्टॉक में 1.13% गिरावट आई. इसके अलावा, L&T स्टॉक में करीब 3 फीसदी, एयरटेल में 2.34 फीसदी और मारुति सुजुकी के शेयरों में 2.34 फीसदी की गिरावट देखी गई.
इन वजहों से भी गिरा बाजार यूएस फेड की दरों में कटौती होने की उम्मीद आगे बढ़ने के कारण पिछले कुछ समय से घरेलू मार्केट अस्थिर बना हुआ है. ऐसे में विदेशी निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के शेयर बेचते ही मार्केट में गिरावट आई है. आज बाद में अमेरिका से आने वाला एनएफपी डेटा भी आज की अस्थिरता का एक कारक है. वहीं सेंसेक्स की एक्सपाइरी के कारण भी आज मार्केट में बिकवाली देखी जा रही है.
सबसे ज्यादा इन 6 शेयरों में गिरावट शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण CEAT टायर स्टॉक में 4.2 फीसदी, ज्योति लैब्स में 3.6 फीसदी, ब्लू स्टार के शेयर में 3 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3.5 फीसदी, MRF के शेयर में 3 प्रतिशत और टाटा का ट्रेंट शेयर में 3 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपये शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण बीएसई लिस्टेड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को आज तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज और एमआरएफ जैसे कंपनियों में निवश करने वाले निवेशकों को नुकसान हुआ है. आज बीएसई का मार्केट कैप 4.25 लाख करोड़ रुपये घट गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.