Stock Market: 4 जून को क्या होगा? एक्सपर्ट बोले- NDA सरकार नहीं बन पाई तो 20% से ज्यादा गिर जाएगा शेयर बाजार!
AajTak
कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार जितेंद्र गोहिल ने चेतावनी दी है कि अगर NDA गठबंधन अगली सरकार बनाने में विफल रहता है तो शेयर बाजार में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ सकती है.
लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाला है. इसके बाद पार्टियों का भविष्य EVM मशीन में कैद हो जाएगा, जो 4 जून को ओपन होगा. फिर ये लगभग तय हो जाएगा कि सरकार किसकी बनने जा रही है. ऐसे में एक्सपर्ट ने चुनाव परिणाम को लेकर अपना व्यू रखा है और बताया है कि अगर एनडीए गठबंधन अपनी सरकार नहीं बना पाती है तो मार्केट में क्या होगा?
कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार जितेंद्र गोहिल ने चेतावनी दी है कि अगर NDA गठबंधन अगली सरकार बनाने में विफल रहता है तो शेयर बाजार में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ सकती है और इसे पूरी तरह से ठीक होने में समय लग सकता है. गोहिल ने कहा कि इस तरह के परिणाम की संभावना कम है, लेकिन निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो में विविधता लाना और चुनाव परिणामों से पहले जोखिम कम करना समझदारी है.
एग्जिट पोल तय करेगा मार्केट की चाल 3 जून को एग्जिट पोल से पहले गोहिल ने कहा कि उनकी निवेश समिति ने इक्विटी पर एक स्थिर रुख बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि हमारे विचार में इस बात की पूरी संभावना है कि एनडीए सरकार बनाएगी और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. चुनाव 1 जून को समाप्त हो जाएंगे और बाजार 3 जून को एग्जिट पोल के हिसाब से प्रतिक्रिया देगा.
गोहिल ने आगे यह भी कहा कि पिछली 303 सीटों की तुलना में भाजपा की 10-20 सीटों की जीत से बाजार की चाल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि निवेशक नीतियों को जारी रखने वाली स्थिर सरकार की तलाश में हैं. इस कारण हमारे विचार से भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलना बाजार के लिए अच्छा रहेगा.
अगर भाजपा को नहीं मिली पूर्ण बहुमत उन्होंने कहा कि क्या होगा यदि भाजपा को पूर्ण बहुमत से कम सीटें मिलती हैं और वह एनडीए सहयोगियों के साथ गठबंधन सरकार बनाती है? इस स्थिति में हमारा मानना है कि बाजार में 5-10 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. हालांकि, मध्यम अवधि में इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा और बाजार में सुधार हो सकता है. हालांकि अगर एनडीए सरकार बनाने में विफल रहती है तो बाजार में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ सकती है और इसे पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा.
इन सेक्टर्स में हो जाएगी बड़ी गिरावट? गोहिल ने कहा कि एनडीए के सत्ता में नहीं आने पर PSU, कैपिटल गूड्स, इंफ्रा, डिफेंस से संबंधित शेयरों में बड़ी बिकवाली हो सकती है, लेकिन आईटी और एफएमसीजी क्षेत्रों में खरीदारी की दिलचस्पी देखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि नीतिगत बदलावों की भविष्यवाणी करना कठिन है, कोटक का मानना है कि पिछले 10 वर्षों के सुधारों को उलटना कठिन होगा.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.