Stock Market: बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में जोरदार तेजी, टॉप-30 में से 27 शेयर भागे
AajTak
Stock Market: बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई है. सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ गया. वहीं निफ्टी में 180 अंक की उछाल देखी गई है.
बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. उधर, संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सरकार के पिछले 10 साल का कार्यकाल गिना रही थीं और इधर, भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ चढ़ गया. बैंक निफ्टी 46 हजार के पार पहुंंच चुका है.
सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था और BSE लिस्टेड टॉप 30 शेयरों में 27 शेयरों में शानदार तेजी रही. वहीं Nifty की बात करें तो यह भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स आज 71,073.04 अंक पर खुला और थोड़ी समय बाद 616 अंक की उछाल के साथ 71,756.18 पर पहुंच गया. निफ्टी 21,487.25 स्तर पर खुला और 180 अंक चढ़कर 21,702.15 पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी 700 अंक उछलकर 46 हजार के पार था.
27 शेयरों में शानदार तेजी सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, आईसीआईसी बैंक और रिलायंस जैसे 27 शेयरों में शानदार तेजी रही. ये स्टॉक करीब 3 फीसदी तक चढ़ गए थे. वहीं तीन शेयरों में गिरावट देखने को मिला. इसमें एलएनटी 4 फीसदी से ज्यादा, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर थे.
121 स्टॉक्स में अपर सर्किट एनएसई के 1,612 शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है, जबकि 689 शेयर आज भी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा 111 शेयर अनचेंज हैं. वहीं आज 121 शेयर अपर सर्किट पर थे और 34 ने लोअर सर्किट को टच किया है. वहीं 184 शेयरों ने 52वीक के हाई लेवल को टच किया है. ये शेयर टॉप गेनर आज टॉप गेनर स्टॉक्स में डॉ रेड्डी लैबोरेटर 4.34 फीसदी चढ़कर 6 हजार रुपये के पार पहुंच गया. वहीं वोल्टास में करीब 8 फीसदी की तेजी रही और यह 1093 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज 6 फीसदी चढ़कर 819 रुपये पर था. वहीं वकरैंगी लिमिटेड के शेयर 20 फीसदी चढ़कर 30 रुपये प्रति शेयर पर थे.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.