Stock Market: चुनाव परिणाम से पहले शेयर बाजार का जोश हाई, Nifty ने रच दिया इतिहास
AajTak
शेयर बाजार इन दिनों एक नया अध्याय लिख रहा है. सेंसेक्स के बाद अब निफ्टी ने नया इतिहास रचा है. Nifty अब 20 हजार लेवल को क्रॉस करके आल टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुका है.
शेयर बाजार (Stock Market) के सेंसेक्स (Sensex) के बाद अब Nifty ने नया मुकाम हासिल किया है. पांच राज्यों में चुनाव नतीजों से पहले निफ्टी ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया है. निफ्टी शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 यानी आज 1.99% या 395.40 अंक उछलकर 20,225.80 पर पहुंच चुका है. इसने 20 हजार के लेवल को कॉस करते हुए एक नया रिकॉड लेवल दर्ज किया है. इससे पहले 20 सितंबर 2023 को निफ्टी (Nifty) ने नया कीर्तिमान तय किया था, जब इसने पहली बार 20,000 के लेवल को पार किया.
Sensex ने भी दर्ज किया था बड़ा मुकाम वहीं 29 नंवबर को सेंसेक्स ने एक नया इतिहास दर्ज किया था. पहली बार BSE सेंसेक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) 4 ट्रिलियन डॉलर के पार था, जो इसका आल टाइम हाई लेवल है. सेंसेक्स का मार्केट कैप 4.1 ट्रिलियन डॉलर या 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
आज मार्केट में मचाया धमाल शुक्रवार को Sensex ने बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की और 67 हजार के स्तर को पार करते हुए 67,181.15 पर खुला. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 363.29 अंक या 0.54% चढ़कर 67,352 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्ट के टॉप 30 शेयरों में से 21 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि 9 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं Nifty की बात करें तो यह 20,194.10 पर खुला और कुछ ही देर में आल टाइम हाई पर चला गया. सुबह 10 बजे निफ्टी 1.99% या 395.40 अंक उछलकर 20,225.80 पर कारोबार कर रहा था.
इन सेक्टरों में पैसा लगाने वालों को मुनाफा निफ्टी सेक्टर्स की बात करें तो ऑटो और IT सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स ने उछाल दर्ज की है. बैंक निफ्टी 0.92 फीसदी गेन के साथ 44,893.05 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक जैसे सेक्टर्स ने भी अच्छी छलांग लगाई है. इसका मतलब है कि इन सेक्टर्स के शेयर खरीदने वाले निवेशकों को मुनाफा हो सकता है.
दुनिया के पांच सबसे बड़े स्टॉक मार्केट दुनिया के पांच सबसे बड़े स्टॉक मार्केट की बात करें तो सबसे ऊपर अमेरिका का नाम आता है. अमेरिका का स्टॉक मार्केट 48 ट्रिलियन डॉलर का है. वहीं दूसरे नंबर पर चीन है, जिसके शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10.7 ट्रिलियन डॉलर है. जापान तीसरे नंबर पर है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.5 ट्रिलियन डॉलर है. इसके बाद 4.7 ट्रिलियन डॉलर के साथ हॉन्ग कॉन्ग चौथे नंबर पर है और भारत पांचवे नंबर पर 4.1 ट्रिलियन डॉलर के साथ काबिज है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.