'SPG हटाना गलत था, वो जनता के बीच में रहती हैं...', प्रियंका की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए पति रॉबर्ट वाड्रा
AajTak
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. रॉबर्ट ने कहा कि प्रियंका निडर हैं और वो जनता के बीच रहती हैं, उनकी सुरक्षा से एसपीजी कवर भी हटा लिया गया है. उनकी सुरक्षा को लेकर हम चिंतित रहते हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी देशभर में चुनाव प्रचार में जा रही हैं. गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली और अमेठी में भी प्रियंका गांधी पूरी तरह एक्टिव हैं और दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत के लिए जुटी हुई हैं. इस बीच उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी की सुरक्षा की चिंता जताई है.
रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका की सुरक्षा को लेकर कहा, "एक थ्रेट परसेप्शन रहता है. बीजेपी ने उनका एसपीजी हटा दिया है... प्रियंका प्रचार करती हैं जाकर... प्रियंका नडर हैं... वो लोगों के बीच में रहती हैं, लेकिन हम उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित रहते हैं. एसपीजी हटाना गलत था."
बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा वापस ले ली गई थी. उसके बाद इस परिवार को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई थी, जिसमें सीआरपीएफ के कमांडो सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहते हैं. गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद सिर्फ प्रधानमंत्री के पास ही एसपीजी की सुरक्षा रहती है. इससे पहले एसपीजी की सुरक्षा सिर्फ चार लोगों के पास थी जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल था.
सैम पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट ने दी प्रतिक्रिया
इसके अलावा वाड्रा ने सैम पित्रोदा के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिस पर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने कहा, "जब आप इस परिवार (गांधी) से जुड़े जाते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना पड़ता है. सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं.' मिस्टर सैम पित्रोदा ने जो भी बकवास की है..बकवास ही की है, कोई आदमी जो इतना पढ़ा लिखा है वो कैसे ऐसा बोल सकता है? वो राजीव जी के बहुत करीबी थे."
रॉबर्ट ने दिया अपना ही उदाहरण
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.