Sovereign Gold Bond: दिवाली से पहले सरकार बेच रही सस्ता सोना, 25 अक्टूबर से करें खरीदारी, चेक करें कितनी होगी कीमत
ABP News
Sovereign Gold Bond: केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के लिए सस्ता सोना ऑफर किया जा रहा है यानी आप बाजार मूल्य से सस्ते में गोल्ड खरीद सकते हैं.
Sovereign Gold Bond: अगर आप भी इस बार दिवाली से पहले सस्ता सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के लिए सस्ता सोना ऑफर किया जा रहा है यानी आप बाजार मूल्य से सस्ते में गोल्ड खरीद सकते हैं. सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त 25 अक्टूबर को ओपन करेगी. आप इसमें निवेश करके गोल्ड खरीद सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि यह सब्स्क्रिप्शन के लिए 5 दिन ओपन रहेगा.
2 नवंबर को जारी होंगे बॉन्डइस किस्त में आप 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2 नवंबर से जारी किए जाएंगे. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक बयान में कहा कि 2021-22 सीरीज का यह सातवां चरण होगा.