South Korea में इस eco-friendly toilet को यूज करने पर मिल रहे हैं पैसे, पीछे है खास कारण
Zee News
दक्षिण कोरिया (South Korea) की यूनिवर्सिटी (University) में ईको-फ्रेंडली टॉयलेट (Eco-Friendly Toilet) लगाया गया है. कमाल की बात यह है कि इस टॉयलेट को यूज करने पर डिजिटल मनी मिल रही है, जिससे स्टूडेंट्स कैंपस में कॉफी, फूड और किताबें खरीद सकते हैं.
दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया की एक यूनिवर्सिटी टॉयलेट यूज करने पर पैसे दे रही है. हालांकि यह पैसा डिजिटल मनी के रूप में दिया जा रहा है. यह टॉयलेट उल्सान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (UNIST) में है. UNIST दक्षिण कोरिया की 4 पब्लिक यूनिवर्सिटीज में से एक है, जो कि साइंटिफिक और टेक्नॉलॉजिकल रिसर्च के लिए समर्पित है. दरअसल यह टॉयलेट यूनिवर्सिटी की एक लैब से जुड़ी हुई जो इस हयूमन वेस्ट से बायोगैस (Biogas) और खाद बनाता है. इस टॉयलेट को यूएनआईएसटी में पर्यावरण इंजीनियरिंग के प्रोफेसर चो जे-वेन (Professor Cho Jae-weon) ने डिजाइन किया है. इसका नाम बीवी (Beevi) रखा गया है.More Related News