Sl vs Ind: विश्व कप के लिए इन 2 खिलाड़ियों की अनदेखी करना बहुत ही मुश्किल, हरभजन सिंह ने कहा
NDTV India
भज्जी ने कहा कि सूर्यकुमार एक और बल्लेबाज हैं, जिन्होंने विश्व कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार ने अभी तक भारत के लिए बहुत ही कम क्रिकेट खेली है, लेकिन जितना भी वह खेले, उसमें ही उन्होंने सभी का भरोसा जीत लिया.
ऐसा लगता है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में पृथ्वी शॉ और इशान किशन के जोरदार प्रदर्शन ने पूर्व क्रिकेटरों की सोच पर भी असर डाला है. अब दिग्गज हरभजन सिंह ने कहा है कि हालिया प्रदर्शन के आधार पर युवा खिलाड़ियों को टीम में होन चाहिए. भज्जी ने कहा कि पृथ्वी शॉ और इशान किशन जैसे खिलाड़ी टीम के लिए X फैक्टर हैं. ये ऐसे बल्लेबाज हैं, जो होने जा रहे विश्व कप में तेजी से मैच का रुख मोड़ने की काबिलियत रखते हैं.More Related News