Sky Walk: रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का स्काई वॉक, जानें खासियत
ABP News
Greater Noida Sky Walk: मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Multimodal Transport Hub) में सिर्फ यात्रियों के लिए परिवहन की ही सुविधा नहीं होगी, बल्कि कई और गतिविधियां भी होंगी. इस हब में होटल भी बनेंगे.
Greater Noida Multimodal Transport Hub: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Multimodal Transport Hub) में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन (Railway Station), मेट्रो स्टेशन (Metro Station) और बस अड्डे (Bus Stand) को स्काई वॉक (Sky Walk) (ट्रैवलर) से जोड़ा जाएगा. इससे यात्रियों को सुविधा हो जाएगी. यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बस अड्डा या फिर मेट्रो स्टेशन के बीच सामान लेकर पैदल नहीं भागना पड़ेगा, बल्कि ट्रैवलर पर एक जगह खड़े हो जाएंगे और अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे. इस पूरी परियोजना का कॉन्सेप्ट प्लान तैयार हो चुका है. ग्रेनो के इस मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार (Anand Vihar) से भी बेहतर और सुविधाजनक बनाने की तैयारी है. सरकार की तरफ से मिल चुकी है मंजूरी दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भारत सरकार के सहयोग से बोड़ाकी के आसपास 7 गांवों की 478 हेक्टेयर जमीन पर मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिक हब की योजना बनाई है. इन दोनों परियोजनाओं को भारत सरकार की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. अब तक करीब 80 फीसदी जमीन प्राप्त हो गई है. मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब की तीन अहम परियोजनाएं, बोड़ाकी के पास रेलवे टर्मिनल, अंतर्राज्यीय व लोकल बस अड्डा और मेट्रो कनेक्टिविटी की सुविधा विकसित की जाएगी.More Related News