Skincare: आंखों के नीचे पड़ गए हैं डार्क सर्कल्स तो इन उपायों से पाएं छुटकारा
ABP News
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या आम है और अक्सर लोगों को जूझना पड़ता है. डार्क सर्कल्स आपको आपकी उम्र से ज्यादा दिखा सकते हैं और बदतर स्थिति होने पर उनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है.
स्किन से आपकी सेहत का पता चलता है और अक्सर ये संकेत जाहिर होते हैं. इन संकेतों को स्किन की सेहत सुनिश्चित करने के लिए नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. दाने, मुंहासे और ब्लैकहेड्स से निपटना आसान हो सकता है, लेकिन काला घेरा, धब्बा या झाइयों के जाहिर होने से संघर्ष शुरू हो जाता है. डार्क सर्कल्स को काला धब्बा भी कहा जाता है जो आंखों के इर्द गिर्द होता है जो कई फैक्टर का नतीजा हो सकता है. उम्र, जेनेटिक्स और स्किन के रंग जैसे फैक्टर्स का हमेशा इलाज नहीं किया जा सकता, लेकिन अपर्याप्त नींद लेना, खराब लाइफस्टाइल और थकान जैसे फैक्टर्स को आसानी से नियंत्रित और मुकाबला किया जा सकता है. आपकी आंखों के नीचे तकलीफ देनेवाले डार्क सर्कल्स से छुटकारा के लिए कुछ प्रभावी टिप्स बताए जा रहे हैं. लाइफस्टाइल को नियंत्रित करें- स्किन और शरीर को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो लाइफस्टाइल को पहले हेल्दी बनाना जरूरी है. भरपूर नींद लें, स्मोकिंग से परहेज करें और आंखों के तनाव को कम करने के लिए जैसे उपाय डार्क सर्कल्स को दूर कर सकते हैं और स्किन की सेहत को बढ़ा सकते हैं.More Related News