'Singapore Strain' वाले ट्वीट पर बवाल, Manish Sisodia बोले- केंद्र को बच्चों की नहीं, सिंगापुर की चिंता
Zee News
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, 'मुद्दा सिंगापुर नही बल्कि बच्चे हैं. इसलिए बच्चों की जान बचनी चाहिए. देश-दुनिया के डॉक्टर और वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि बच्चों पर खतरा है लेकिन केंद्र सरकार (Central Governmemt) कोई कदम नहीं उठा रही है.'
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) मामले पर सिंगापुर (Singapore) का नाम लेकर विवादों में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का बचाव किया है. बीजेपी (BJP) के आरोपों बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने डैमेज कंट्रोल करते हुए ने बीजेपी पर पलटवार किया है. सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) को बच्चों की नहीं, अपनी इमेज की चिंता है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार ने ट्वीट कर कहा था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं. महामारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान पर बवाल हो गया था.More Related News