SII ने वैक्सीनेशन ड्राइव पर अपने कार्यकारी निदेशक के बयान से खुद को किया अलग, पूनावाला बोले- उन्हें इन मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं
ABP News
एसआईआई के कार्यकारी निदेशक सुदेश जाधव ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देश पर विचार किए बगैर सरकार ने विभिन्न आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर दी.
नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कार्यकारी निदेशक सुदेश जाधव के वैक्सीनेशन ड्राइव पर दिए बयान से खुद को अलग कर लिया है. एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि वह (जाधव) इन मुद्दों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं. केवल कंपनी के आधिकारिक प्रवक्ता को बोलने की अनुमति है. सूत्रों के मुताबिक इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को 22 मई को लिखे पत्र में पुणे स्थित एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने भी कहा कि सुदेश जाधव का बयान कंपनी का बयान नहीं है.More Related News