Sholay में ‘मौसी’ बन हमेशा के लिए अमर हो गईं थीं Leela Mishra, फ़िल्मी अंदाज़ में हुई थी बॉलीवुड में एंट्री!
ABP News
लीला ने लगभग चार दशकों तक फिल्मों में काम किया है. उन्हें मां का रोल कैसे मिलना शुरू हुए इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है.
आपने फिल्म ‘शोले’(Sholay) तो देखी ही होगी, बॉलीवुड के इतिहास में कालजई फिल्म के तौर पर शुमार ‘शोले’ में ‘मौसी’ का किरदार निभाने वाले लीला मिश्रा (Leela Mishra) के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. साल 1975 में आई शोले के सुपरहिट होते ही लीला मिश्रा की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीला को इस फिल्म के बाद लोग ‘मौसी’ के नाम से ही जानने लगे थे. बताया जाता है कि लीला की शादी मात्र 12 साल की उम्र में राम प्रसाद मिश्रा नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद ही मात्र 17 साल की उम्र में लीला मां भी बन गई थीं. लीला के पति राम प्रसाद को एक्टिंग का शौक था और कहते हैं वो जब मुंबई आए तो साथ में लीला भी आ गईं. यहां उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला था. कहते हैं कि लीला फिल्म में काम करने के लिए उन्हें उस ज़माने में 500 रुपए तक ऑफर किए गए थे जबकि तब उनके पति को 150 रुपए मिला करते थे.More Related News