Shiv Sena ने 'सामना' में असदुद्दीन ओवैसी को बताया BJP का 'अंडरगारमेंट', जिन्ना से की तुलना
Zee News
‘सामना’ ने अपने संपादकीय में लिखा है कि पश्चिम बंगाल की जनता ओवैसी को लेकर समझदार रही, इसलिए ममता बनर्जी की जीत हुई और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए असदुद्दीन ओवैसी सक्रिय हो गए हैं.
नई दिल्ली: शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Shiv Sena mouthpiece Saamana) और उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (Asaduddin Owaisi's Party AIMIM) को भाजपा का 'अंडरगारमेंट' बताया है. सोमवार को सामना के संपादकीय में लिखा गया कि ओवैसी बीजेपी की सफल यात्रा के सूत्रधार रहे हैं. उनकी वजह से बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी हुई और तेजस्वी के नेतृत्व में राजद की सरकार नहीं बन पाई.
शिवसेना के निशाने पर असदुद्दीन ओवैसी ‘सामना’ ने अपने संपादकीय में लिखा है कि पश्चिम बंगाल की जनता ओवैसी को लेकर समझदार रही, इसलिए ममता बनर्जी की जीत हुई और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए असदुद्दीन ओवैसी सक्रिय हो गए हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र के जरिए ओवैसी और भाजपा की राजनीति को 'तोड़ो-फोड़ो और जीतो' की राजनीति बताया है.