Share Market: जोरदार तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार
AajTak
Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं. एशियाई बाजारों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. शेयर मार्केट आज तेजी के साथ ओपन हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ ओपन हुए और हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज तेजी के साथ ओपन हुआ है. एशियाई बाजारों में मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ था. इसका असर आज भारतीय मार्केट में देखने को मिल रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 457.74 अंक या 0.78 फीसदी बढ़कर 58,868.72 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 139.20 अंक या 0.80 फीसदी चढ़कर 17,451 पर कारोबार कर रहा है. लगभग 1433 शेयर चढ़े हैं, 443 शेयरों में गिरावट आई है और 83 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मारुति-विप्रो के शेयर में तेजी
शुरुआती ट्रेड के दौरान सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे. ऑटो, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं.
ACC सीमेंट को नुकसान
ACC सीमेंट को सितंबर तिमाही में 87.32 करोड़ का नेट घाटा हुआ है. फ्यूल कास्ट बढ़ने से कंपनी की कमाई प्रभावित हुई है. सालभर पहले इसी तिमाही में कंपनी को 450.21 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
एशियाई मार्केट का हाल
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.