Shanidev Pauranik Katha: शनि देव को उनकी पत्नी ने क्यों दिया था श्राप, जानें पौराणिक कथा
ABP News
Shanidev Pauranik Katha: शनिदेव के अधिदेवता भगवान प्रजापति ब्रह्मा और प्रत्यधि देवता यम हैं. शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. परंतु उनकी पत्नी ने शनि देव को श्राप दिया था. आइए जानें पौराणिक कथा
Shanidev Pauranik Katha: सनातन धर्म में शनिवार (Saturday) का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन शनिदेव की पूजा करने और सरसों का तेल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा होती है. मान्यताओं के अनुसार, शनि देव अति क्रोधी स्वभाव के हैं. जिसपर शनि देव प्रसन्न होते हैं वो रंक से राजा हो जाता है और जिसपर शनि देव का क्रोध बरसता है उन्हें अनेक अपने जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनिदेव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. आइये जानें शनि देव को उनकी पत्नी ने श्राप क्यों दिया? शनिदेव को उनकी पत्नी ने क्यों दिया श्रापMore Related News