Shani Vakri 2021: हनुमान पूजा से दूर होता है शनि का दोष, 25 मई को बन रहा संयोग, सिंह-मकर राशि वाले रखें ध्यान
ABP News
Shani Vakri 2021 : शनि देव वक्री अवस्था में आ चुके हैं. 23 मई, रविवार से 141 दिनों के लिए शनि मकर राशि में व्रकी रहेंगे. वक्री शनि इन राशियों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
Shani Vakri 2021 Saturn Retrograde on May 23: मकर राशि में शनिदेव गोचर कर रहे हैं. पंचांग के अनुसार 23 मई 2021 रविवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को शनि वक्री हो चुके हैं. इस एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी कहा जाता है. शनि अब 141 दिनों बाद वक्री से मार्गी होंगे. शनि देव जब वक्री होते हैं तो पीड़ित हो जाते हैं. व्रकी अवस्था में शनि अपना पूरा प्रभाव दे नहीं पाते हैं. शनि जब वक्री होते हैं तो सभी 12 राशियों को प्रभावित करते हैं. शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को इन कार्यों में बाधा प्रदान करते हैं. - जॉब- करियर- बिजनेस- सेहत- लव रिलेशन- धन - निवेश- शिक्षा- दांपत्य जीवनMore Related News