Shani Jayanti 2021: कब है शनि जयंती? इस वजह से कभी भूलकर भी घर पर नहीं रखनी चाहिए शनिदेव की मूर्ति
ABP News
Shani Jayanti 2021 Date: शनिदेव की और भी कृपा हासिल करनी हो तो उनकी विशेष पूजा शनि जयंती के दिन जरूर करनी चाहिए. ऐसा करने से और भी उत्तम फल प्राप्त किए जा सकते हैं.
Shani Jayanti 2021: शनिदेव(Shanidev) कर्म के देवता माने जाते हैं. जो इंसान को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. ऐसे में इंसान को अपनी जिंदगी में सदैव अच्छे कर्म ही करने चाहिए ताकि उसी के अनुरूप आपको फल भी मिल सके. वहीं अगर हर शनिवार(shanivar) को शनिदेव की पूजा(Shani dev Puja) की जाए तो उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है लेकिन किसी भी कारण से अगर हर शनिवार पूजा संभव न हो तो शनि जयंती(Shani Jayanti) के दिन थोड़ा वक्त जरूर निकालें जिससे अत्यंत लाभ प्राप्त किया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनिदेव का जन्म हुआ था. जो इस बार 10 जून को है. शनि जयंती पर करें शनिदेव की विशेष पूजाशनिदेव की और भी कृपा हासिल करनी हो तो उनकी विशेष पूजा शनि जयंती के दिन जरूर करनी चाहिए. ऐसा करने से और भी उत्तम फल प्राप्त किए जा सकते हैं. इस दिन शनि से जुड़ी चीज़ों के दान जरूर करें. 10 जून को आप भी काले कपड़े, काले तिल, सरसों के तेल का दान कर पुण्य कमा सकते हैं.More Related News