Shani Dev: शनिवार को इस एक मंत्र से शनि देव होते हैं शांत, नहीं देते हैं अशुभ फल
ABP News
19 June 2021 को शनिवार है. शनि देव (Shani Dev) का प्रिय दिन शनिवार है.शनिवार को पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.शनि देव इस एक मंत्र (Shani Mantra) से प्रसन्न होते हैं, और शुभ फल प्रदान करते हैं.
Shani Dev: पंचांग के अनुसार 19 जून, शनिवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. कन्या राशि में चंद्रमा का गोचर बना हुआ है. इस दिन हस्त नक्षत्र रहेगा. शनि देव के लिए आज का दिन उत्तम है. इस दिन महेश नवमी का पर्व है. महेश नवमी पर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. शिव भक्त हैं शनि देवशनि देव को शिव भक्त माना जाता है. शनि देव की अपने पिता सूर्य देव से नहीं बनती है. एक बार जब सूर्य देव ने माता छाया और शनि देव का अनादर कर दिया था. जिससे नाराज होकर शनि देव ने भगवान शिव की कठोर तपस्या की थी. जिसके फलस्वरूप भवगान शिव ने प्रसन्न होकर शनि देव को नवग्रहों में न्यायाधीश की उपाधि प्रदान की थी. भगवान शिव की पूजा करने से शनि देव शांत होते हैं.More Related News