September Shubh Muhurat 2021: सितंबर महीने में इस दिन कर सकते हैं गृह प्रवेश या किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत, जानें महीने के शुभ दिन
ABP News
September Shubh Muhurat 2021: भाद्रपद महीने की शुरुआत हो चुकी है. भादो का महीना काफी पवित्र माना जाता है. इस पूरे महीने भगवान विष्णु, गणेश, कृष्ण और राधा की अराधना की जाती है.
Shubh Muhurat of September 2021: भाद्रपद महीने की शुरुआत हो चुकी है. भादो का महीना काफी पवित्र माना जाता है. इस महीने में कई त्योहार पड़ते हैं. इस पूरे महीने भगवान विष्णु, गणेश, कृष्ण और राधा की अराधना की जाती है. ऐसे में अगर आप इस महीने में कोई नया काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर कोई गृह प्रवेश या बच्चे का मुंडन आदि कराने जा रहे हैं तो महीने के शुभ मुहूर्त पर एक बार नजर अवश्य डाल लें. ज्योतिषियों के अनुसार यह महीना नया बिजनेस शुरू करने या घर लेने के लिए काफी शुभ माना जाता है. शुभ तिथियां और शुभ मुहूर्त के अनुसार काम करने से व्यक्ति को काम में सफलता मिलती हैं और साथ ही सारी बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं. सितंबर 2021 के शुभ मुहूर्त (shubh muhurat in september)More Related News