School जाने से बचने के लिए Students ने तैयार कर डाली Fake Corona Report, अब कार्रवाई की लटक रही तलवार
Zee News
स्विट्जरलैंड (Switzerland) में कुछ स्कूली बच्चों ने छुट्टी के लिए ऐसा ड्रामा रचा कि हडकंप मच गया. आनन-फानन में स्कूल (School) बंद करना पड़ा और कई स्टूडेंट्स एवं टीचरों को क्वारंटाइन (Quarantine) भी रहना पड़ा.
ज्यूरिख: स्विट्जरलैंड (Switzerland) में कुछ स्कूली बच्चों ने छुट्टी के लिए ऐसा ड्रामा रचा कि हडकंप मच गया. आनन-फानन में स्कूल (School) बंद करना पड़ा और कई स्टूडेंट्स एवं टीचरों को क्वारंटाइन (Quarantine) भी रहना पड़ा. दरअसल, ज्यूरिख के स्विस शहर बेसल स्थित किर्सगार्टन हाई स्कूल (Kirschgarten High School) के तीन छात्रों ने खुद को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) बताया, ताकि उन्हें स्कूल से छुट्टी मिल सके, तीनों ने स्विट्जरलैंड के COVID-19 ट्रेसिंग ऐप के जरिए अपनी फेक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बनाई और स्कूल को भेज दी, जिसके बाद स्कूल को बंद करना पड़ा. छात्रों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही स्कूल प्रशासन सकते में आ गया. स्कूल को तुरंत 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया और तीनों स्टूडेंट के संपर्क में आए लोगों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया. ये घटना मार्च में स्प्रिंग ब्रेक से ठीक पहले हुई. इस घटना ने स्कूल के शिक्षकों को भी प्रभावित किया, साथ ही स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. अब जब यह साफ हो गया है कि बच्चों ने फर्जी रिपोर्ट तैयार की थी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है.More Related News