SBI Mega E-Auction: दिवाली से पहले खरीदें सस्ता घर, ये सरकारी बैंक दे रहा है मौका, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
ABP News
SBI Mega E-Auction: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक आपको सस्ते में प्रापर्टी खरीदने का मौका दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है.
SBI Mega E-Auction: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक आपको सस्ते में प्रापर्टी खरीदने का मौका दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. आप कल यानी 25 अक्टूबर को सस्ते घर के लिए बोली लगा सकते हैं. BI (State Bank Of India) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. इस नीलामी में 12315 रेजिडेंशियल प्रापर्टी के लिए आप बोली लगा सकते हैं.
SBI ने किया ट्वीटएसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि अपने घर के लिए बोली लगाएं! ई-नीलामी के दौरान हमसे जुड़ें और अपनी सर्वश्रेष्ठ बोली लगाएं. IBAPI के मुताबिक, इस नीलामी में बैंक 12315 रेजिडेंशियल प्रापर्टी की नीलामी करेगा. इसके अलावा इसमें 2749 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1415 इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी, 100 एग्रीकल्चर प्रापर्टी की नीलामी की जा रही है.