SBI ने सस्ता किया Home Loan, फेस्टिव ऑफर के तहत अब सभी को मिलेगा 6.7% पर लोन
Zee News
स्टेट बैंक की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अभी SBI 75 लाख से ज्यादा होम लोन 7.15 परसेंट की ब्याज दर पर देता है. लेकिन फेस्टिव ऑफर्स की शुरुआत के बाद 75 लाख रुपये से ज्यादा का होम लोन लेने वाले उधारकर्ताओं को भी 6.7 परसेंट की न्यूनतम दर पर होम लोन मिलेगा.
नई दिल्ली: SBI Home Loan Rate Cut: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन को लेकर बड़ी राहत का ऐलान किया है. SBI ने ऐलान किया है कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए वो क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन 6.7 परसेंट की दर से देगा, चाहे लोन की राशि कुछ भी हो.
स्टेट बैंक की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अभी SBI 75 लाख से ज्यादा होम लोन 7.15 परसेंट की ब्याज दर पर देता है. लेकिन फेस्टिव ऑफर्स की शुरुआत के बाद 75 लाख रुपये से ज्यादा का होम लोन लेने वाले उधारकर्ताओं को भी 6.7 परसेंट की न्यूनतम दर पर होम लोन मिलेगा. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस ऑफर के तहत 75 लाख रुपये का होम लोन 30 साल के लिए लेने वाले उधारकर्ताओं को 0.45 परसेंट सस्ता कर्ज मिलेगा, जिससे उन्हें इस पूरी अवधि के दौरान 8 लाख रुपये से ज्यादा की बचत होगी.