SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बदल गया बैंक खुलने और बंद होने का समय
Zee News
पहले जहां SBI की ब्रांच में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कामकाज होता था, अब इसे 2 घंटे बढ़ा दिया गया है. अब बैंक की शाखाएं शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. कई राज्यों ने लागू पाबंदियों में भी ढील देने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस बीच देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है. बैंक ने ब्रांचों के कामकाज के समय में बदलाव किया है. पहले जहां SBI की ब्रांच में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कामकाज होता था, अब इसे 2 घंटे बढ़ा दिया गया है. अब बैंक की शाखाएं शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. Now, as per SLBC instructions, our branch is functioning to render customer services from 10 a.m. to 4.00 p.m. w.e.f. 01.06.2021 बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बैंक ने कामकाज का समय कम कर दिया था. लेकिन अब कोरोना के डेली केसेस में कमी आ रही है ऐसे में कामकाज का समय 2 घंटे बढ़ा दिया गया है. SBI ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि ग्राहक सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच अपने बैंक से जुड़े काम करवा सकेंगे. बैंक ने ट्वीट में लिखा, 1 जून 2021 से हमारे सभी ब्रांच सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे.More Related News