Saudi Arabia: मस्जिदों के Loudspeakers को लेकर नया आदेश जारी, आवाज कम नहीं रखने वालों पर होगी कार्रवाई
Zee News
मस्जिदों (Mosque) पर लगे लाउडस्पीकर्स (Loudspeakers) को लेकर मुस्लिम देश सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने कड़ा कदम उठाया है. सऊदी सरकार ने लाउडस्पीकर्स का सीमित इस्तेमाल करने को कहा है. इस्लामिक मामलों के मंत्री अब्दुललतीफ अल-शेख (Abdul latif al-Sheikh) ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया.
रियाद: मस्जिदों (Mosque) पर लगे लाउडस्पीकर्स (Loudspeakers) को लेकर मुस्लिम देश सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने कड़ा कदम उठाया है. सऊदी सरकार ने लाउडस्पीकर्स का सीमित इस्तेमाल करने को कहा है. इस्लामिक मामलों के मंत्री अब्दुललतीफ अल-शेख (Abdul latif al-Sheikh) ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया. जिसमें मस्जिदों को केवल अजान (नमाज के लिए बुलावा) और इकामत (नमाज के लिए तकबीर) के लिए ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की बात कही गई है. सरकार के इस आदेश से मुस्लिम कट्टरपंथी भड़क उठे हैं. सऊदी अरब सरकार ने ट्वीट के माध्यम से भी नए नियमों की जानकारी मुहैया कराई है. जिसमें कहा गया है कि लाउडस्पीकर के वॉल्यूम को उसकी क्षमता का एक तिहाई रखा. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. एक ट्वीट में कहा गया है, ‘इस्लामी मामलों के मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसके मुताबिक मस्जिदों से जुड़े लोगों को बाहरी लाउडस्पीकर्स का इस्तेमाल सिर्फ अजान और इकामत के लिए करना होगा. साथ ही आवाज भी कम रखनी होगी’.More Related News