Saudi Arabia ने Hajj 2021 के लिए Foreigners पर लगाया प्रतिबंध, यात्रियों की संख्या भी की सीमित
Zee News
हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब सरकार ने नियम जारी कर दिए हैं. इसके तहत इस साल भी विदेशी यात्रियों को हज करने की अनुमति नहीं रहेगी.
सऊदी अरब: इस साल की हज (Hajj) यात्रा में केवल 60,000 लोगों को आने की ही अनमति दी जाएगी. इसे लेकर सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने 12 जून, शनिवार को आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही यह तीर्थयात्री भी केवल सऊदी के ही होंगे. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते विदेशी हज यात्रियों पर इस साल भी प्रतिबंध रहेगा. साल 2021 की हज यात्रा जुलाई के मध्य से शुरू होने वाली है. सऊदी की राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के एक बयान में राज्य के हज और उमराह मंत्रालय के हवाले से घोषणा की गई है कि इस साल की हज यात्रा जुलाई के मध्य में शुरू होगी. इसमें केवल 18 से 65 साल के लोगों को ही हज करने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा उन्हीं यात्रियों को अनुमति मिलेगी, जिन्हें वैक्सीन लग चुका है.More Related News