Sambhal से जुड़े हैं Al-Qaeda हैंडलर के तार, Terrorist के घर पहुंचा Zee New
Zee News
लखनऊ से गिरफ्तार दो आतंकियों को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. इन आतंकियों का हैंडलर पाकिस्तान (Pakistan) में बैठा है जिसके तार यूपी के संभल (Sambhal) से जुड़े हुए हैं.
नई दिल्ली: यूपी एटीएस ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए लखनऊ में अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन 'अंसार गजवत उल हिंद' के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी अयोध्या और मथुरा समेत देश के कई धार्मिक स्थलों पर हमले का प्लान बना रहे थे. लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों का हैंडलर पाकिस्तान में बैठा है लेकिन उस हैंडलर की जड़ें यूपी के ही संभल से जुड़ी हुई हैं. पाकिस्तान में बैठे अंसार गजवत उल हिंद के उसी हैंडलर के घर पर जी न्यूज ने दस्तक दी. संभल से आतंकी नेटवर्क का नाता एक बार फिर सामने आया है. गजवत उल हिंद के हैंडलर सैयद अख्तर उर्फ उमर अल मंदी के छोटे भाई नसीम अख़्तर ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनका भाई अमन का रास्ता छोड़कर आतंक के रास्ते पर चल रहा है.More Related News