Samastipur: मॉब लिंचिंग की पीड़ितों ने पटना में किया दर्द बयां, बिहार सरकार से की यह मांग
Zee News
Samastipur Samachar: मॉब लिंचिंग की शिकार हुई सनोवर खातून की तीनों बेटियां भय के माहौल में जी रही हैं. उनका पूरा भविष्य अंधकारमय हो चुका है.
Samastipur: समस्तीपुर के आधारपुर में मॉब लिंचिंग की शिकार हुई अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों ने मंगलवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन के जरिए बिहार के गृह सचिव से न्याय की गुहार लगाई. यह संवाददाता सम्मेलन ऐपवा के बैनर से आयोजित किया गया था. एपवा (All India Progressive Women's Association) की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि 'समस्तीपुर में बर्बर मॉब लिंचिंग की घटना पर सरकार व प्रशासन ने अव्वल दर्जे की चुप्पी साध रखी है. अभी तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है. मॉब लिंचिंग की शिकार हुई सनोवर खातून की तीनों बेटियां भय के माहौल में जी रही हैं. उनका पूरा भविष्य अंधकारमय हो चुका है. सरकार को इस मामले में अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए.' संवाददाता सम्मेलन में मॉब लिंचिंग की शिकार हुई सनोवर खातून की तीनों बेटियां नुसरत प्रवीण, इबरत प्रवीण व चाहत प्रवीण भी थी.More Related News