Salman Khan Birthday: जन्मदिन से पहले खौफ के वो 6 घंटे... सांप काटने की कहानी सुने सलमान की जुबानी
AajTak
आज सलमान खान का जन्मदिन उनके फैन्स ने जोरो-शोरों से मनाया. सलमान के घर के बाहर फैन्स का जमावड़ा रहा, लेकिन सलमान अपने फॉर्म हाउस पर मौजूद थे. सलमान के लिए ये बर्थडे खास रहा, क्योंकि उन्हें नया जीवनदान मिला है. बता दें कि बर्थडे से एक दिन पहले ही सलमान खान को सांप ने डस लिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. छह घंटे अस्पताल में रहने के बाद वे सही सलामत वापस फॉर्म हाउस आ गए. जन्मदिवस पर सभी को धन्यवाद करते हुए सलमान ने अपनी सांप काटने की कहानी सुनाई. मीडिया से बातचीत में सलमान ने कहा कि एक कमरे के अंदर सांप घुस गया था, तो बच्चे डर गए थे. लंबी लकड़ी से जब मैंने सांप को उठाया, तो सांप धीरे-धीरे हाथ पर आ गया. मैंने सांप को दूसरे हाथ में ले लिया और लकड़ी छोड़ दी. तो यहां के गांव वाले जोर से चिल्लाए कंडारी-कंडारी और फिर सांप ने मुझे दूसरी बार काट लिया. पूरी जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.