Salman khan के प्रोडक्शन हाउस ने किया Alert, कास्टिंग के नाम पर हो रहा स्कैम, मत करें भरोसा
AajTak
सलमान खान फिल्म्स ने ट्वीट कर क्लैरिफाई किया कि वो फिलहाल किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में किसी के पास कास्टिंग से जुड़े कोई कॉल्स या ईमेल आए तो उसे इग्नोर करे. टीम ने साथ ही बताया कि अगर कोई सलमान खान का नाम बदनाम करता पाया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स (SKF) ने एक स्टेटमेंट जारी कर एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को मिलने वाले फेक कॉल्स के आगाह किया है. प्रोडक्शन हाउस की ओर से कहा गया कि फिलहाल वो किसी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की भी बात कही गई.
SKF नहीं कर रही कास्टिंग
सलमान खान प्रोडक्शन हाउस ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट से ये तो साफ है कि वो फलहाल किसी फिल्म की कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस के जानने में ऐसे कई मामले आए जहां लोगों से SKF के बैनर तले बनी रही फिल्म को लेकर कास्ट करने की बात कही गई. इस कास्टिंग में सलमान खान का भी नाम इस्तेमाल किया गया. एक्टर का नाम बदनाम ना हो इसके लिए टीम ने ट्विटर पर एक एडवायजरी जारी की और लोगों को अलर्ट किया.
प्रोडक्शन टीम ने लिखा- ये साफ कर दें कि ना तो सलमान खान और ना ही सलमान खान फिल्म्स फिलहाल कोई कास्टिंग कर रहा है. हमने अपनी किसी फ्यूचर फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट्स हायर नहीं किए हैं. इससे जुड़े ऐसे किसी भी ईमेल या मैसेज जो आपको मिले हों, उनपर विश्वास ना करें. जो भी SKF या सलमान खान का नाम किसी गलत तरह से इस्तेमाल करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
SKF के बैनर तले बनी बड़ी फिल्में
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब सलमान की टीम की ओर से ऐसा कोई अलर्ट मैसेज दिया गया हो. पिछले साल भी कंपनी ने सलमान का नाम लेकर फेक कॉल्स करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया था और लोगों को आगाह किया था. बता दें, सलमान खान के बैनर तले कई हिट मूवीज बनी हैं. इनमें बजरंगी भाईजान, दबंग फ्रेंचायजी, हीरो, ट्यूबलाइट, नोटबुक, लवयात्री, भारत, कागज, राधे, अंतिम और किसी का भाई किसी की जान शामिल है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.