Safalta Ki Kunji: नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही तो इन उपायों से पाएं सफलता
ABP News
Safalta Ki Kunji: प्राइवेट हो या सरकारी नौकरी, प्रमोशन के लिए दिन-रात मेहनत करनी ही पड़ती है. मगर कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं जब परिश्रम का फल नहीं मिलता है.
Safalta ki kunji : नौकरीपेशा लोगों के लिए करियर में अगर समय पर प्रोमोशन, इंक्रीमेंट आदि न मिल सके तो नौकरी ही उसके लिए मुसीबत बन जाती है. कभी-कभी प्रमोशन में कोई न कोई रुकावट अज्ञात कारणों से आ जाते हैं. ऐसे में मेहनत का फल पाने के लिए कुछ उपायों से लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं कि नौकरी में तरक्की के कुछ अनूठे उपाय.
1. सोमवार के दिन सफेद कपड़े में काले चावल बांधकर मां काली को अर्पित करें. 2. सात प्रकार के अनाजों को साथ पक्षियों को खिलाएं, गरीब को काले कंबल बांटें.3. पिसी हल्दी को बहते पाने में डालने, सोमवार को कनिष्ठा में चांदी में मोती पहनें. 4. ब्रह्ममुहूर्त में पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और पदोन्नति की कामना करें. 5. रविवार-मंगलवार के दिन लाल कपड़े में नारियल बांध पूर्व बहते जल में डालें.6. शुक्ल पक्ष के सोमवार को सिद्ध योग में तीन गोमती चक्र चांदी तार में बांधें.7. घर से निकलते समय एक नींबू को सिर से सात बार घुमाएं, चार लौंग इसमे दबा दें. अब इस नींबू को पास रखें और शाम को बहते पानी में या सुनसान जगह छोड़ आएं. 8. शनिवार पीपल वृक्ष के नीचे सरसों का दीपक जलाकर सात परिक्रमा करें.9. गुरुवार को पीपल को जल चढ़ाएं, लेकिन पेड़ न छुएं, पिता की सेवा कर उपहार दें.10. पीपल के 11 साबुत पत्ते लेकर लाल सिन्दूर से राम-राम लिखकर मौली से पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी से नौकरी की प्रार्थना करते हुए उन्हें माला पहनाएं. ऐसा लगातार 7 शनिवार तक करें.11. इंटरव्यू के समय एक नींबू में 4 लौंग गाढ़कर ॐ हं हनुमंते नमः मंत्र का 21 बार जाप कर पास रखे. वापस आकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें.12. कुण्डली में दशम भाव, दशमेश को मज़बूत करें. घर से निकलने से निकलते समय दाहिना पैर निकालें. स्थानांतरण के लिए तकिये तले अनंतमूल जड़ रखें.