Russia-Ukraine War: युद्ध के 12वें दिन भी कीव पर कब्जा रूस के लिए चुनौती, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
AajTak
यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा जंग के बारहवें दिन भी रूस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. रूसी फौज का 64 किलोमीटर लंबा काफिल कीव से दूर खड़ा है. कीव का बाहरी इलाका इरविन इस वक्त भयंकर जंग का मैदान बना हुआ है. खारकीव में भी कल जबरदस्त हमले हुए हैं. य़ूक्रेनी पुलिस के मुताबिक खारकीव इलाके में रूसी फौज की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं. ऐसा ही हमला मध्य य़ूक्रेन के विनित्सिया एयरपोर्ट पर हुआ. रूस की सेना ने एक के बाद एक आठ मिसाइल हमले बोले. पिछले करीब एक हफ्ते से कीव के करीब मौजूद रूसी सेना का 64 किलोमीटर लंबा काफिला अभी यूक्रेन की राजधानी में नहीं घुस पाया है और भीषण जंग कीव से 24 किलोमीटर दूर इरपिन में छिड़ी हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.