Russia Ukraine war: जेलेंस्की नहीं रहे तो भी कायम रहेगी यूक्रेन की सरकार, तेज होते रूसी हमलों के बीच US का दावा
AajTak
रूस यूक्रेन युद्ध का आज 12वां दिन है लेकिन ये लड़ाई किसी मोड़ पर जाती नहीं दिखती है. इस बीच अमेरिका ने दावा किया है यूक्रेन की सरकार ने एक ऐसा प्लान बना रखा है जो तब काम आएगा अगर दुर्भाग्यवश इस हमले में राष्ट्रपति जेलेंस्की की मौत हो जाती है.
क्या होगा अगर इस युद्ध के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूसी हमलों की चपेट में आ जाएं? ऐसी किसी भी परिस्थिति में रूस भले ही जो भी सोच रहा हो लेकिन ऐसे हालात में अमेरिका ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. अमेरिका के ये इरादे रूस के अरमानों पर पानी फेरने वाले हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है यूक्रेन के पास एक योजना है जिसके मुताबिक अगर हमले में राष्ट्रपति जेलेंस्की की जान भी चली जाती है तो यूक्रेन में मौजूदा सरकार जारी रहेगी. यानी कि रूस यहां अपनी पसंद की सरकार नहीं बना सकेगा.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.