Russia: यूक्रेन से तनाव के बीच रूस को अमेरिका और NATO के साथ सुरक्षा वार्ता का इंतजार, ये है पूरा मामला
ABP News
Russia: रूस ने नाटो (NATO) और अमेरिका को संबोधित करते हुए पिछले हफ्ते दो दस्तावेजों में व्यापक सुरक्षा मांगों के साथ मसौदा प्रस्तुत किया था. रूस को सुरक्षा वार्ता का इंतजार है.
Russia: रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच विवाद गहराता जा रहा है. यहां तक कि युद्ध की स्थिति बनी हुई है. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की वजह से पश्चिमी देशों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. इस बीच रूस ने उम्मीद जताई है कि सुरक्षा मांगों को लेकर जल्द ही अमेरिका के साथ बातचीत शुरू हो जाएगी. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Foreign Minister Sergei Lavrov) ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनवरी में रूस की सुरक्षा मांगों पर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत शुरू हो जाएगी. यूक्रेन के साथ संघर्ष को लेकर कई देशों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
रूस को सुरक्षा वार्ता का इंतजार