RSS-BJP, मराठा और औरंगजेब की बात करता ये शख्स तालिबान का मुख्य सचिव नहीं है
The Quint
Fact Check। RSS-BJP, मराठा, औरंगजेब की बात करता ये शख्स तालिबान का मुख्य सचिव नहीं है। ये पाकिस्तान का एक स्कॉलर है। This person talking about RSS-BJP, Maratha, Aurangzeb is not the chief secretary of Taliban। He is a scholar from Pakistan
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स RSS और BJP के साथ-साथ औरंगजेब और मराठों के बारे में बोलता नजर आ रहा है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो तालिबान के मुख्य सचिव का है, जिसने RSS और BJP की ताकत को स्वीकारा है.हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स तालिबान का मुख्य सचिव नहीं, बल्कि पाकिस्तानी स्कॉलर है.दावावीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, ''तालिबान ने यह स्वीकार किया कि भारत में RSS और BJP ज्यादा ताकतवर है जब भारत में BJP रहेगी कोई देश हमला नही कर सकता अगर भारत पर हमला करना हैं तौ पहले Bjp हटाओ इस विडियो को देखिए कि तालिबान के मुख्य सचिव ने क्या कहा...''पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)Zee news fans club नाम के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 2,300 से ज्यादा बार शेयर और लगभग इतने ही लाइक भी मिल चुके हैं, जबकि इसे 62,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया जा रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाहमने वीडियो को ध्यान से देखा . वीडियो के दाईं ओर सबसे ऊपर एक लोगो दिखा, जिसमें 'NWAA STUDIOS' लिखा हुआ है. इसे गूगल पर सर्च करके देखने पर, हमें इसी नाम का एक पाकिस्तानी यू्ट्यूब चैनल मिला. NWAA STUDIOS का लोगो(फोटो: Altered by The Quint)इस चैनल पर डाले गए वीडियो खंगालने पर हमें इस शख्स के कई वीडियो मिले. इसके अलावा, 6 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया ये वीडियो भी मिला, जो वायरल हो रहा है. 17 मिनट 4 सेकंड के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, ''Inteha Pasand Hinduon Ka Asal Ajenda Kya Hai ? Khalid Mehmood Abbasi Nwaa Studios'' .साथ ही, वीडियो की स्क्रीन पर उसकी रिकॉर्डिंग की तारीख 01-03-2019 लिखकर आ रही है.वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Khalid Mehmood Abbasi (खालिद महमूद अब्बासी) के यूट्यूब हैंडल का भी लिंक दिया गया था. हमने लिंक के जरिए जाकर उनके चैनल को भी खंगाला, जिससे हमें यही वीडियो उनके चैनल पर भी मिला. इसे 3 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा गया था, 'Hindustan Mae Bigarte Halat - Khalid Mehmood Abbasi'ADVERTISEMENTहमने Khalid Mehmood Abbasi Official चैनल के 'About' सेक्शन में जाकर देखा, हमें वहां एक फेसबुक लिंक मिला. जिसके जरिए हम Shubban Ul ...More Related News