RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत Corona Positive, सात मार्च को लगवाई थी पहली वैक्सीन
Zee News
संघ की ओर से ट्वीट किया गया कि 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉज़ीटिव हुये है. अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं'
नागपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कोरेना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉज़ीटिव हुये है। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं। शुक्रवार दोपहर आई रिपोर्ट आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की शुक्रवार दोपहर कोरोना रिपोर्ट आई तो पता चला कि वह पॉजीटिव हैं. हालांकि उन्हें, कोरोना के सामान्य लक्षण हैं, फिर भी एहतियातन उन्हें नागपुर के किंग्जवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. — RSS (@RSSorg)More Related News