RSS की तालिबान से तुलना करने पर फंसे जावेद अख्तर, बीजेपी नेता ने कहा- 'मांफी मांगो, वरना फिल्में नहीं होने देंगे रिलीज
ABP News
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि जावेद अख्तर का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि आरएसएस के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए दर्दनाक और अपमानजनक भी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार, शायर, स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर एक बार फिर कट्टरपंथी हिन्दुत्ववादियों के निशाने पर हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से करने वाले उनके बयान का पुरजोर विरोध हो रहा है. अब महाराष्ट्र से बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि वह तालिबान और आरएसएस की तुलना करने वाले जावेद अख्तर के बयान का विरोध करेंगे और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने कहा, जावेद अख्तर को संगठन की तालिबान से तुलना करने वाले बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से माफी मांगनी चाहिए. राम कदम ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी या उनके परिवार की किसी भी फिल्म को इस धरती पर तब तक नहीं रिलीज होने देंगे जब तक कि वह संघ के उन पदाधिकारियों से हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगते जिन्होंने राष्ट्र को अपना जीवन समर्पित कर दिया है.More Related News