RSS की ट्विटर को दोटूक, कहा- सामतंवाद तो ईस्ट इंडिया कंपनी का भी भारत में नहीं चला
NDTV India
RSS Twitter Blue Tick Dispute : आरएसएस नेता ने नाइजीरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया था, इस पर नाइजीरियाई सरकार ने ट्विटर को ही निलंबित कर दिया था. अगर नाइजीरिया जैसा देश ये कर सकता है तो भारत तो संप्रभु और शक्तिशाली देश है.
RSS Twitter Row : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh)के वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के विवाद में संगठन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरएसएस नेता राजीव तुली ने कहा कि ट्विटर को इसकी स्प्ष्ट वजह बतानी होगी. यह डिजिटल सामंतवाद नहीं चलेगा. ट्विटर ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company)की तरह बर्ताव न करे. तुली ने ट्विटर द्वारा संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने को लेकर वीडियो के जरिये प्रतिक्रिया दी.वहीं उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट को अनवेरिफाइड करने के मामले के बाद सरकार ने ट्विटर को नए नियमों को अनुपालन करने के लिए अंतिम चेतावनी जारी की है.More Related News