Rohit Sharma IPL Future: क्या रोहित शर्मा के लिए IPL 2024 आखिरी होगा, हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद बने ये समीकरण!
AajTak
रोहित शर्मा के लिए IPL 2024 का सीजन मुंबई इंडियंस की जर्सी में आखिरी हो सकता है. हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद रोहित के लिए भी कई भविष्य के समीकरण सामने आए हैं. इस बड़े बदलाव से रोहित के करियर पर क्या असर पड़ेगा, आइए आपको बताते हैं.
Rohit Sharma-Hardik Pandya: हिटमैन रोहित शर्मा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 ) सीजन मुंबई इंडियंस की जर्सी में एक खिलाड़ी के रूप में आखिरी सीजन हो सकता है. दरअसल, इस फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान घोषित किया. रोहित की कप्तानी में टीम इस लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनकर उभरी है. रोहित ने 11 सीजन में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी की, जिसमें से मुंबई इंडियंस पांच बार खिताब जीतने में सफल रहा.
मुंबई इंडियंस के इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि रोहित अब खिलाड़ी के तौर पर इस फ्रेंचाइजी आगे की योजना में नहीं हैं. आईपीएल के 2025 सीजन में में मेगा नीलामी होगी. आईपीएल कमेटी चार खिलाड़ियों ( तीन भारतीयों और एक विदेशी) को टीम में बरकरार रखने की अनुमति देगी. मुंबई की टीम भविष्य को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहेगी. पर रोहित के मौजूदा सत्र में दमदार प्रदर्शन से कई चीजें बदल सकती हैं.
रोहित अब भी जून में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने की दौड़ में बने हुए हैं. रोहित ने कई बार कहा है कि वह मुंबई इंडियंस को छोड़कर किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए कभी नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्टों में यह बात भी सामने आई है कि उत्तर भारत की एक आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान और मेंटर की भूमिका निभाने के लिए मुंह मांगी रकम देने को तैयार है. ऐसे में क्या वह अपना मन बदलेंगे, यह बड़ा सवाल है?
मुंबई इंडियंस की प्रेस रिलीज में रोहित का बयान नहीं
मुंबई इंडियंस ने जो बयान जारी किया वह एक सिंपल प्रेस रिलीज थी. इसमें आईपीएल के महानतम कप्तानों में से एक रोहित का बयान नहीं होना चौकाने वाला था. इस फ्रेंचाइजी कोचिंग के ग्लोबल हेड महेला जयवर्धने ने रोहित को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. यह सब तब हुआ जब महज 48 घंटे पहले रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वर्ल्ड कप के अनुभव के बारे में बात की थी.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.